मॉस्को. रूस के तातारस्तान इलाके में 23 लोगों को ले जा रहा प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हैं. आपतकालीन मंत्रालय ने बताया कि रूसी विमान L-410 Turbolet तातारस्तान गणराज्य के ऊपर से उड़ान भरते हुए क्रैश हुआ है. यह दो इंजन वाला शॉर्ट-रेंज ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट था. इसमें पैराशूट से कूदने वालों का एक समूह भी सवार था. सात लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है.

हाल के वर्षों में रूसी विमानन सुरक्षा मानकों में सुधार हुआ है. मगर दूर-दराज के क्षेत्रों में पुराने प्लेन की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इससे पहले एक पुराना एंटोनोव एएन-26 एंटोनोव विमान पिछले महीने रूस के सुदूर पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें छह लोगों की मौत हुई थी. जुलाई में कामचटका में एक प्लेन दुर्घटना में एंटोनोव एएन-26 ट्विन-इंजन टर्बोप्रॉप में सवार सभी 28 लोगों की मौत हो गई थी.

krishna-motors-muzaffarpur

पुराने विमानों की वजह से होते हैं हादसे

इससे पहले, पिछले महीने 23 तारीख को रूस के सूदूर पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हुए एंटोनोव एएन-26 परिवहन विमान में सवार सभी छह लोग मारे गए. ये विमान एक दिन पहले रडार पर से गायब हो गया था. रूसी समाचार एजेंसियों ने आपातकालीन सेवाओं के सूत्रों का हवाला देते हुए गुरुवार को विमान में सवार लोगों की मौत की जानकारी दी. विमान के पुराने होने की वजह से ही ये हादसा हुआ. शुरुआती जांच के डेटा के मुताबिक, ये विमान रूस के सुदूर पूर्व में खाबरोवस्क क्षेत्र में एक नेचर रिजर्व में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

हाल के सालों में रूसी विमानन सुरक्षा मानकों में काफी सुधार किया गया है. लेकिन विमान दुर्घटनाएं विशेष रूप से दूर-दराज के इलाकों में आम बात हो गई हैं. इनमें से अधिकतर दुर्घटनाओं की वजह से पुराने विमान हैं, जो अक्सर ही रडार से गायब होकर जंगलों में क्रैश हो जाते हैं.

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *