नया मोटर व्हिकल कानून लागू होने के बाद ताबड़तोड़ चालान काटे जा रहे हैं। चालान काटे जाने के कई अजीबोगरीब मामले भी सामने आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के साहसपुर में एक बैलगाड़ी का भी चालान काट दिया गया। हालांकि, नये कानून में बैलगाड़ी का चालान काटे जाने का प्रावधान नहीं है। मामला शनिवार का है, हालांकि बाद में चालान रद्द कर दिया गया।
मालिक रियाज हसन ने अपने खेत की बगल में बैलगाड़ी खड़ी की थी। इतने में सब-इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में एक टीम वहां पहुंची। बैलगाड़ी के आसपास कोई नहीं दिखा। टीम ने ग्रामीणों से पूछा तो पता चला कि बैलगाड़ी हसन की है। उसे लेकर हसन के घर पहुंचा गया और गैर-बीमा वाहन होने की एवज में उसे 1,000 हजार रुपये का चालान थमा दिया गया।
हसन ने कहा कि उसने बैलगाड़ी अपने खेत के बाहर खड़ी की थी तो ऐसे में उसका चालान कैसे काटा जा सकता है। अगले दिन यानी रविवार को उसका चालान रद्द कर दिया गया। मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
Input : Live Hindustan