बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत खराब होने की वजह से पटना आए आरजेडी सुप्रीमो बुधवार की शाम पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी , बड़ी बेटी मीसा भारती और छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. वे तीनों भी लालू यादव के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. हालांकि, चुनाव परिणाम के सामने आने के ठीक अगले दिन तीनों के दिल्ली रवाना होने पर सत्ता पक्ष के नेताओं ने उनपर तंज कसना शुरू कर दिया है.
https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1455890467782987779
https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1456113342095917062
जो कहते थे कर देंगे खेला, विमान पर सवार हो लौट रहे देख कर मेला…
मछली की जान लेकर भी जो जीत ना पाए, बड़े मायूस होकर प्रवासी कहलाये…
कहाँ तो महीने का था प्रोग्राम, वोट भी ना मिल पाया कुछ ग्राम…
क्या मुँह दिखलाते क्या हार का किस्सा बतलाते…
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) November 3, 2021
जेडीयू प्रवक्ता ने कही ये बात
जेडीयू प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने एक के बाद एक ट्वीट कर लालू परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ” राजनैतिक शहजादे को बिहारियों का ख्याल कहां आता, चुनाव आते ही सपरिवार बिहार आता, चुनाव में भ्रामक मुद्दे उछाल जाता, चुनाव परिणाम खिलाफ में आऐ तो फरार हो जाता. आर्थिक अपराधियों की दीपावली दिल्ली और पटियाला कोर्ट में मनाया जाता.”