मुजफ्फरपुर लेनिन चौक पर इस बार दुर्गा पूजा में उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर दिखेगा. यहां के पंडाल को मंदिर
के मॉडल की तरह बनाया जा रहा है. पंडाल के अंदर भी मंदिर जैसी सजावट की जायेगी. यहां मंदिर का ढांचा बन कर तैयार हो गया है.

अब कारीगर इसे अंतिम रूप देने में जुटे हैं. मंदिर के मॉडल के अलावा यहां इस बार हमलोगों ने उज्जैन भक्तों को मां दुर्गा की चलंत प्रतिमा के मंदिर का मॉडल रखा भी मन मोहेगी. यहां मां दुर्गा महिषासुर है.पंडाल के का वध करती नजर आयेंगी. साथ ही कारीगर इसके भगवान विष्णु राक्षसों के साथ युद्ध निर्माण में जुटे करते भी नजर आयेंगे. पंडाल के हुए हैं. पंडाल के अंदर पांच मिनट का यह शो चलेगा.

अंदर भी मंदिर इसमें दिखाया जायेगा कि भगवान की तरह सजावट की जा रही है.इसके अलावा चलंत विष्णु सोए हुए हैं. उनके दोनों कान प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी. यहां से मेल निकलता है, फिर वह राक्षस बन जाता है. वह भगवान विष्णु से ही महिषसुर के वध के साथ भगवान

युद्ध करने लगता है. राक्षस जब हारने विष्णु का राक्षसों का वध करते हुए भी लगता है, तो कहता है कि उसे उसी
दिखाया जायेगा. जगह मारा जाये, जहां पानी नहीं हो. – रामेश्वर प्रसाद सिंह, सचिव, अल्पना उस वक्त पृथ्वी पानी में डूबी हुई रहती दुर्गा पूजा समिति है. भगवान विष्णु दोनों राक्षसों को अपनी जांघ पर रख कर मारते हैं. यह जाता है।

आयोजन में अध्यक्ष संजय दृश्य हर पांच मिनट के अंतराल पर राम, रामेश्वर प्रसाद सिंह, विशाल चलता रहेगा. लेनिन चौक पर पिछले कुमार, अमित पासवान, सोनू कुमार, 52 वर्षों से पूजा होती आ रही है. हर ताराचंद, श्याम सुरी, सुमित कुमार साल पूजा का भव्य आयोजन किया सहित अन्य लोग जुटे हुए हैं।

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Input : Prabhat Khabar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD