कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर देश भर में लॉकडाउन है.इस वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.सारी गतिविधियां पूरी तरह से थमी हुई हैं.लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी है.विपदा की इस घड़ी में बिहार पुलिस की कोशिश है कि वह आमलोगों के लिए एक मित्र की तरह काम करे.

बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय लगातार पुलिसकर्मियों से इस घड़ी में सेवा भाव से काम करने की अपील कर रहे हैं.वे ड्यूटी में लगे सिपाही से लेकर एसपी तक के अधिकारियों को आमलोगों के साथ परिवार की तरह व्यवहार करने की अपील करते रहे हैं.अब पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को निर्देश दिया है कि अपने-अपने जिलों में छोटे बच्चों का जन्मदिन धूमधाम से मनाने में मदद करें.पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि छोटे बच्चों के जन्मदिन में पुलिस की भूमिका होनी चाहिए.अगर लोग पुलिस से मदद मांगे तो आप पता लगा कर उसके घऱ जायें और उसे केक और गिप्ट दें।ताकि उस बच्चे और उसके माता-पिता को यह लगे कि इस आफत की घड़ी में पुलिस हमारे साथ खड़ी है.

वही पुलिस मुख्यालय के आदेश पर अमल शुरू हो गया है.कई जिलों में तो 18 अप्रैल को हीं पुलिस वाले केक और गिफ्ट लेकर बच्चों के घर पहुंचे और हैपी बर्थडे कहा.वही सोमवार को ज़िले के सदर थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला के द्वारा भी क्षेत्र के कच्ची पक्की के निवासी प्रबोध कुमार प्रजापति के 6 वर्षीय पुत्र प्रणीत आदित्य का जन्मदिन मनाया.पुलिस वालों ने नन्हें बच्चों के हाथ में टॉफी और गिफ्ट थमाया.साथ ही केक कटवाकर जन्मदिन की बधाई दी.

सदर थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला ने बताया कि लॉक डाउन के कारण लोग घर से बाहर नही निकल पा रहे है.वही मुख्यालय के आदेश अनुसार छोटे बच्चों का जन्मदिन मनाया जा रहा है.

मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देशदुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD