बिहार विश्वविद्यालय के 1300 एमफिल छात्रों की परीक्षा लॉक डॉउन के कारण फंस गई है। छात्रों की परीक्षा पर 23 मार्च को राजभवन में होने वाले कुल पदों की बैठक में चर्चा होनी थी मगर लॉक डॉउन के कारण वह बैठक नहीं हो सकी।
बीएड की भी 1500 छात्रों की परीक्षा अटक गई
एमफिल के अलावा बीएड की भी 1500 छात्रों की परीक्षा की फाइल लॉक डाउन में अटक गई है। बिहार विश्वविद्यालय में एमपी में दाखिला लेने वाले छात्र वर्ष 2017 से ही परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे हैं बिहार विश्वविद्यालय में वर्ष 2015 में ही विवि के डिस्टेंस में एमफिल कोर्स की शुरुआत हुई थी लेकिन रेगुलेशन नहीं होने से 1 वर्ष बाद ही कोर्स बंद कर दिया गया और दाखिला लेने वाले छात्र सड़क पर आ गए।
2019 में एमफिल को विश्वविद्यालय ने रेगुलर मोड में कर दिया और इसी हिसाब से इसका रेगुलेशन तैयार किया।