कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के बीच देशव्यापी लॉकडाउन के बीच भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बैंकिंग गतिविधियों में कमी देखने को मिली है. लेकिन उसके ग्राहकों की ओर से ऑनलाइन और डिजिटल लेनदेन सामान्य रहा. एसबीआई के खुदरा, भुगतान और डिजिटल बैंकिंग प्रमुख पी. के. गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन लेनदेन चल रहे हैं. लेकिन कुल मिलाकर बैंकिंग गतिविधियां गिरी हैं. उन्होंने कहा कि बंद के बीच बैंक राज्य और जिला प्रशासन के साथ मिलकर किन-किन शाखाओं को कितनी देर के लिए खोलना है, इस पर सहयोग कर रहे हैं.
गुप्ता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा कि पिछले दो दिन में उसकी अधिकतर शाखाएं सीमित अवधि के लिए खुली रहीं. वहीं बैंक के करीब 90 प्रतिशत एटीएम भी चालू रहे. कुछ राज्यों में बैंक की शाखाएं सात से 10, कुछ में आठ से 11 और कुछ में 10 से दोपहर दो बजे तक खुली रहीं. बंद की अवधि में सरकार ने बैंकिंग सेवाओं को आवश्यक सेवा के तहत रखा है.
SBI की ATM को लेकर सेफ्टी टिप्स
बैंक के मुताबिक, अगर एटीएम के कमरे में कोई व्यक्ति मौजूद है और वह पहले से उसका इस्तेमाल कर रहा है, तो एटीएम में न जाएं.
इसके अलावा एटीएम में जाने से पहले सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. इसका हमेशा इस्तेमाल करते रहना जरूरी है.
एटीएम रूम में अलग-अलग जगहों को छूने से बचें.
अगर आप फ्लू से जूझ रहे हैं, तो एटीएम का इस्तेमाल करने से बचें.
खांसते और छींकते समय अपने मुंह को बाजू या रुमाल से ढक लें. यह बेहद जरूरी है.
एटीएम के कमरे में इस्तेमाल किए गए टिश्यू या मास्क को न फेंकें.
इसके साथ ही बैंक ने सलाह दी है कि एसबीआई के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे YONO, INB, BHIM SBI आदि का बिना कैश के संबंधित ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल करें.
(भाषा इनपुट के साथ)