DELHI: लॉकडाउन में जबरन किरायेदारों से किराया मांगने वाले मकान मालिकों के लिए बुरी खबर है. जबरन किराया मांगने वाले कई मकान मालिकों के खिलाफ दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना में केस दर्ज हुआ है.

जबरन मांग रहे थे किराया

बताया जा रहा है कि मुखर्जी नगर में रहने वाले ज्यादातर किरायेदार पीजी मे रहते हैं. उनका मकान मालिक उनसे जबरन पैसा वसूल रहे थे. इन लोगों ने कहा लॉकडाउन के दौरान परेशानी बढ़ी है. फिलहाल पैसा नहीं है. ऐसे में कुछ दिन रूक जाए. लेकिन मकान मालिक दवाब बनाए हुए थे. किरायेदारों ने थाना में इसकी शिकायत की.

एक माह जेल या हो सकता है जुर्माना

बताया जा रहा है कि मुखर्जी नगर में 9 मकान मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आईपीसी की धारा 188 के तहत ये मामला दर्ज किया गया है. यह धारा सरकारी काम में बाधा डालने के खिलाफ लगाई जाती है. इसके तहत एक माह की जेल और जुर्माना का प्रावधान है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के गाइडलाइंस के अनुसार भी कहा गया है कि अगर कोई मकान मालिक श्रमिकों या छात्रों पर किराए के लिए दबाव बनाता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत कार्रवाई होगी. इस आदेश के अनुपालन की जिम्मेदारी जिला मजिस्ट्रेट या डिप्टी कमिश्नर पर है. एसएसपी, एसपी या डिप्टी पुलिस कमिश्नर भी इस कानून के तहत एक्शन ले सकते हैं. बता दें कि हजारों लोगों को लॉकडाउन के कारण दिल्ली छोड़ना पड़ा. संकट की घड़ी में मकान मालिकों ने हजारों लोगों को घरों से निकाल भी दिया. जिसके कारण हजारों लोगों को पैदल ही घर आना पड़ा.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD