कोरोना की दूसरी लहर से मुजफ्फरपुर उबरने के करीब पहुंच गया है। अब जिले में महज 454 एक्टिव केस रह गए हैं। दो जून तक जिले में 30,642 कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें से 29896 स्वस्थ हो चुके हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि लॉकडाउन के दूसरे फेज से प्रतिदिन जितने मरीज मिले, उससे कहीं ज्यादा स्वस्थ हुए। 16 मई से दो जून तक जिले में कोरोना के 2940 नए मरीज मिले।

जबकि इसी दौरान 6877 मरीज यानी नए मिले मरीज से दोगुने अधिक स्वस्थ हुए। जिससे एक्टिव केस 4238 से घट कर 454 रह.गए। यानी इस बीच एक्टिव मरीजों की संख्या में 3784 की कमी आई। रिकवरी में मुजफ्फरपुर प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। इससे अधिक रिकवरी सिर्फ पटना में 142109 व गया में 33118 हुई है। लॉकडाउन लगने के दिन यानी 5 मई को जिले में कंफर्म केस 23456 थे। जबकि इस दिन एक्टिव केस 5247 था। जिले में लॉकडाउन के दूसरे फेज में तो कोरोना मरीज मिलने की संख्या घट कर प्रतिदिन 200 से भी नीचे रह गई।

प्रति 10 लाख आबादी पर जिले में अब तक 6412 मरीज मिले, एक्टिव केस महज 95 और कोरोना से मौत 61

प्रति 10 लाख की आबादी पर जिले में अब तक 6412 कोरोना मरीज मिले हैं। इसमें से 6256 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस स्केल पर अब एक्टिव केस महज 95 है। जबकि मौत का आंकड़ा 61 है। बता दें कि जिले में अब तक कुल 30642 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 29896 स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस अब 454 है।

वहीं, प्रति 10 लाख पर सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले जिलों में किशनगंज-296, मुंगेर-289, सुपौल-272, पटना-268, नालंदा-216 व बेगूसराय-215 शामिल है। वहीं, प्रति 10 लाख आबादी पर सबसे ज्यादा 24616 मरीज पटना में स्वस्थ हुए। प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौत पटना में 209, मुंगेर में 102, भागलपुर में 87 व नालंदा में 81 हुई है। जबकि मुजफ्फरपुर में यह आंकड़ा 61 है। बता दें कि 5 अप्रैल को जिले में कोरोना के एक्टिव केस महज 139 था। जो संक्रमण बढ़ने के बाद एक माह में बढ़कर 5 मई को 5247 तक पहुंच गई थी। यानी इस दौरान 5108 कोरोना मरीज बढ़े थे।

Input: dainik bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *