चंडीगढ़. कोरोना संकट (Coronavirus Covid19) के इस दौर में सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है. इसीलिए देश के सभी बैंक इसका खास खयाल रख रहे हैं. अब इसी कड़ी में दिल्ली की सीमा से सटे राज्य हरियाणा ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है. इसमें लोग घर बैठे अपने बैंक में टाइम स्लॉट (How to Book time slot in Bank) को बुक कर सकते हैं. बैंक में कैश जमा करने और निकालने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. माना जा रहा है कि इसी तरह की सर्विस देश के अन्य राज्यों में भी शुरू की जा सकती है. आप पोस्ट ऑफिस बैंक सर्विस (Postal Bank Services) के जरिए कैश की डिलीवरी की सुविधा का फायदा भी उठा सकते हैं. इसके लिए हरियाणा सरकार के वित्त विभाग ने स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ हाथ मिलाया है. हालांकि, अभी तक अन्य किसी राज्य ने इसकी घोषणा नहीं की है.

अंग्रेजी की वेबसाइट फाइनेंशियल एक्सप्रेस पर दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक स्लॉट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले https://bankslot.haryana.gov.in पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद Book Your Bank के स्लॉट टुडे के नीचे दिए ऑप्शन पर जाना होगा. इस पर क्लिक करें. इसके बााद आपको अपनी बैंक की ब्रांच का IFSC कोड डालना होगा.

IFSC कोड को डालने के बाद जो ब्रांच नजर आए, उसे वेरिफाई करें. इसके साथ तारीख को डालें और टाइम स्लॉट चुनें. इस प्रक्रिया के जरिए आपका टाइम स्लॉक बुक हो जाएगा. इसके बाद आप अपना स्टेट्स भी चेक कर सकते है. इसके लिए यूजर जानकारी डालें जैसे अकाउंट धारक का नाम, 10 संख्या वाला मोबाइल नंबर और अप्लाई पर क्लिक करें. नया पेज खुलेगा जिसमें आपके द्वारा चुने गए टाइम स्लॉट को बुक दिखाया जाएगा, यूजर इसे डाउलनोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल सकता है.

पोस्टल बैंक सर्विस के जरिए घर बैठे पैसे पाने का तरीका- https://bankslot.haryana.gov.in पर लॉग इन करें. इसके बाद Cash Delivery at home Postal Bank Service के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर, अमाउंट, जिला, शहर, पिन कोड और घर का पता. न्यूनतम राशि 1,000 रुपये से नीचे नहीं होनी चाहिए और अधिकतम राशि 10,000 रुपये हो सकती है. अप्लाई बटन पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकते हैं.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD