कोरोना संकट को लेकर देश भर में लॉकडाउन के बीच वक्त काटने के लिए परिवार में लूडो खेलना भी जानलेवा हो गया है. हद देखिये, घर में पति और पत्नी के बीच लूडो खेलने के दौरान झगड़ा हुआ. इसके बाद गुस्साये पति ने पत्नी की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी.

गुजरात के वड़ोदरा में हुई घटना

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक वडोदरा में 24 साल की एक महिला के साथ ये वाकया हुआ. महिला अपना घर चलाने के लिए ट्यूशन पढ़ाती है. लेकिन लॉकडाउन  के कारण ट्यूशन बंद है. पति भी काम बंद करके घर में बैठा था. लिहाजा समय काटने के लिए दोनों ने लूडो खेलना शुरू किया. इसी दौरान दोनों में विवाद हुआ.

गुजरात में महिलाओं की मदद के लिए बनाये गये हेल्प लाइन अभयम के काउंसलर ने बताया कि लूड के खेल में अपने पति को लगातार चार दफे हरा दिया. हार से बौखलाया पति पत्नी से झगड़ पड़ा. पत्नी ने विरोध किया तो पति ने उसे पीटना शुरू कर दिया. महिला हेल्पलाइन की काउंसलर के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि पत्नी से लगातार हारने के बाद पति का इगो हर्ट हो गया. इसके कारण ही उसने ऐसी घटना को अंजाम दिया.

महिला हेल्पलाइन के काउंसलर ने बताया कि पीडित महिला का पति एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करता है. वहीं महिला ने ब्यूटीशियन का कोर्स किया हुआ है. घर चलाने में पति की मदद करने के लिए महिला ट्यूशन भी पढ़ाती है. इस वाकये की सूचना महिला हेल्पलाइन को दी गयी. लेकिन बाद में पति ने पत्नी से माफी मांग ली. इसके बाद महिला ने उसे माफ कर दिया और पुलिस में कम्प्लेन नहीं किया.

लॉकडाउन में लूडो खड़ा कर रहा बखेड़ा

देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच लूडो से कई बखेड़े हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के नोयडा में लूडो खेलकर दोस्तों में विवाद हुआ तो एक युवक ने अपने साथी को ही गोली मार दी. वहीं उत्तर प्रदेश में लूडो के खेल में पति-पत्नी के बीच ऐसा विवाद हुआ कि पत्नी ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने बडी मशक्कत से पति-पत्नी के बीच झगडे को शांत कराया.

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD