राज्य में लॉक डाउन को देखते हुए सरकार ने लोगों को घर बैठे ताजी मछलियां मुहैया कराने की व्यवस्था की है. पशुपालन विभाग के अधीन मत्स्य निदेशालय ने इसके लिए एक मोबाइल एप बनाया है. पटना समेत सभी जिलों में इन मछलियों की बिक्री की व्यवस्था की गई है. इस ऐप के माध्यम से खरीदने वाले को अपना पंजीकरण कराना होगा. ऐप से अब तक 94 विक्रेता भी जुड़ चुके हैं. इसमें पटना शहर के 7 विक्रेता है.

पंजीकरण के बाद खरीदने वालों को अपने नजदीकी विक्रेता से आप संपर्क करके रोहू, कतला आदि विभिन्न प्रजाति की मछलियां मंगाने का ऑर्डर देना है. सरकार ने विक्रेताओं को कहा है कि ऐप के माध्यम से ऑर्डर बुक करने के बाद उन्हें ताजी मछलियां आइस बॉक्स के माध्यम से ही घरों में पहुंचाना है. एप DOF AHD BIHAR रो गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करना होगा.

अभी चंद विक्रेता ही इस व्यवस्था से जुड़े है. सुबह में तय अवधि के लिए ही दुकानें खुलती हैं. कम ऑर्डर के कारण कम मात्रा में मछलियां घर तक पहुंचाने में दिक्कत है, भट्टाचार्य रोड के मछली विक्रेता विजय कुमार के मुताबिक होम डिलीवरी का उनके पास साधन नहीं है. पस नहीं मिला है. रास्ते में पुलिस तंग करती है.

Input : Live Cities

मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देश -दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.