आज दिनांक 8/3/2020 को लोक चेतना दल के प्रधान कार्यालय पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दल के सैकड़ों कार्यकर्ता एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने कहा कि समाज में फैले भ्रष्टाचार रूपी राक्षस को इस होलिका दहन में दहन करें और समाज को स्वच्छ बनाने का संकल्प ले।

दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता सकेंद्र कुमार यादव ने कहा कि समाज के सभी भाइयों से निवेदन है कि होली को शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व मनाए दल के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि हम सभी आपसी भाईचारा को निभाय। होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से चंदा देवी, सुमन देवी, शारदा कुमारी, धनवंती देवी, पिंकी देवी, पूनम देवी, मिथिलेश देवी, मुकेश ठाकुर, गौरव सिंह, अशोक पासवान, तरुण कुमार, विद्या लाल साहनी, आनंद कुमार झा, सीताराम पटेल, आनंदी लाल, शर्मा राय, सुनील कुमार, कृष्णदेव राम, धर्मपाल कुमार, रोशन कुमार, धीरज कुमार, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता थे।

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD