शहर के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। लगन, चैत्र नवरात्र व रमजान की खरीदारी को लेकर ग्राहकों से बाजार गुलजार है। बड़ी संख्या में लाेग बिना वजह भी चौक-चौराहे पर मजमा लगाए रहते हैं। कोरोना के कहर के बाद भी लोग बेपरवाह हैं। मंगलवार को शाम 7 बजे सायरन बजाती पुलिस की गाड़ी देखते ही कल्याणी चौक पर अधिकतर बड़े प्रतिष्ठानाें-दुकानाें के शटर गिर गए। लेकिन, चौराहे पर 8 बजे के बाद भी लोग बिना कारण बातचीत में मशगूल थे।
पुलिस की माइक से भीड़ इकट्ठा नहीं करने की हिदायत का इन असर नहीं पड़ा। देवी मंदिर के सामने झाल-मुरही, जुब्बा सहनी पार्क के सामने माेमोज, चाट, गोलगप्पे आदि की दुकानों पर युवाओं के साथ महिलाओं की भीड़ 7.30 से 8 बजे रात तक रही। छोटे और फुटपाथी दुकानदार से आम लाेग तक शाम 7 बजे बाजार बंद हाेने के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। पानी टंकी चौक, अघोरिया बाजार, सरैयागंज टावर चौक पर फलों की दुकानों पर भी 8 बजे रात तक खरीदारी होती रही।.
इधर, सड़क निर्माण के कारण मिठनपुरा क्लब रोड में जाम
मिठनपुरा क्लब रोड में देर रात जाम लगा रहा। इस मार्ग में सड़क की ढलाई होने से एक लेन से ही आवाजाही हो रही है। ऐसे में शाम 7 बजे दुकान बंद कराने काे पुलिस की सख्ती के बाद अफरातफरी और आगे निकलने की होड़ में लंबा जाम लग गया
Input: Dainik Bhaskar
Q