नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य योजना मद से शहर में करीब 50 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का कार्य शुरू किया है। इस कड़ी में शनिवार काे वार्ड-2 स्थित दिलीप कुमार के घर से राम कुमार के घर तक सड़क-नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने किया। ब्रह्मपुरा में शिलान्यास कर उन्हाेंने कहा, योजना पर 86 लाख रुपए खर्च हाेंगे। कार्य पूरा हाेने पर क्षेत्र में जलजमाव नहीं हाेगा। कार्यक्रम के दाैरान लाेगाें काे संबोधित करते हुए मंत्री शर्मा ने कहा, शहर की सभी सड़कों को चिह्नित कर नगर विकास विभाग के राज्य योजना, मुख्यमंत्री शहरी नली गली योजना, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना व पथ निर्माण विभाग से बनाने का निर्णय लिया गया है। टावर चौक से जवाहरलाल रोड-कल्याणी-गाेशाला रोड होते लेप्रोसी मिशन, मिठनपुरा चौक से पानी टंकी चौक, भामाशाह द्वार से ब्रह्मपुरा थाना चौक बाया बीबीगंज, लक्ष्मी चौक से दादर चौक तक सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने फिर से निविदा निकाली है। स्मार्ट सिटी के माध्यम से तीन बड़े सड़कों का चयन किया गया है। प्रवक्ता संजीव सिंह ने बताया, बुडको के कार्यपालक अभियंता को कार्य की गुणवत्ता एवं समय से पूरा करने का मंत्री ने निर्देश दिया है।
इधर, साहू पाेखर अाैर तीन पाेखरिया का निरीक्षण भी किया
जल-जीवन हरियाली योजना से शहर के साहू पाेखर व तीन पाेखरिया के हाे रहे जीर्णोद्धार व उड़ाही कार्य का शनिवार काे मंत्री सुरेश शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दाैरान उन्हाेंने दाेनाें स्थानों पर हाे रहे कार्याें के ईंट की क्वाॅलिटी देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, कार्याें की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। मंत्री ने चल रहे कार्याें के ईंट काे बदलने के साथ ही अभियंता काे कार्याें की गुणवत्ता पर ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही मंत्री ने जाेगियामठ माेहल्ला में पीएम के पत्र का वितरण कर लाेगाें काे केंद्रीययोजनाओं की जानकारी दी।
Input : Dainik Bhaskar