भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने वाला पा’किस्तानी कमांडो नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सु’रक्षाबलों की गो’लीबारी में मा’रा गया। इसी साल फरवरी में भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन का विमान पा’किस्तान में दु’र्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया था।
पा’किस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप के एक सूबेदार अहमद खान को भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के नकियाल सेक्टर में 17 अगस्त को उस वक्त मा’र गिराया, जब वह भारत में घुसपैठियों को प्रवेश कराने की कोशिशें कर रहा था। 27 फरवरी को जब अभिनंदन के पकड़े जाने की तस्वीरों को पा’किस्तान ने जारी किया था, उसमें दाढ़ीवाले सैनिक खान को भारतीय पायलट के पीछे खड़ा देखा जा सकता है।
भारतीय वायुसेना ने पु’लवामा आतंकी हम’ले के बाद बालाकोट पर हवाई कार्रवाई की थी। इसके अगले ही दिन पा’किस्तानी बलों ने अभिनंदन को उस वक्त पकड़ा था, जब उनका मिग 21 विमान पाकिस्तानी विमान का पीछा करते समय क्रै’श हो गया था।
Input : Live Hindustan