महापौर चुनाव के एक सप्ताह बाद वार्ड 46 के पार्षद एवं महापौर पद के उम्मीदवार नंद कुमार प्रसाद साह ने अपना मुंह खोला। एक दर्जन पार्षदों के साथ तिलक मैदान रोड स्थित एक सभागार में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर उन्होंने नगर विधायक विजेंद्र चौधरी पर जमकर हमला बोला।
नंद कुमार प्रसाद साह ने कहा कि विजेंद्र चौधरी ने नगर निगम को अपनी स्वार्थ सिद्धि का माध्यम बना लिया है और पार्षदों को खिलौना। वे अपने आपको नगर निगम को किंग मेकर समझते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि नगर विधायक नहीं उप महापौर मानमर्दन शुक्ला किंग मेकर है। महापौर राकेश कुमार एवं उपमहापौर मानमर्दन शुक्ला निगम परिवार के सदस्य हैं। मौके पर वार्ड 20 के पार्षद संजय कुमार केजरीवाल, वार्ड 27 के पार्षद अजय ओझा, छह के पार्षद जावेद अख्तर, वार्ड 41 की पार्षद सीमा झा, वार्ड 12 की पार्षद शाहनाज खातून, वार्ड 49 की पार्षद नीलम गुप्ता, वार्ड 15 के पार्षद प्रतिनिधि रामू सहनी आदि थे।
Source : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)