मुजफ्फरपुर जिला के समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर वित्त रहित अनुदानित शिक्षक एवं कर्मचारी संघर्ष मोर्चा जिला इकाई मुजफ्फरपुर के बैनर तले शिक्षक एवं कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और साथ ही सरकार को चेतावनी।
वहीं धरने का नेतृत्व कर रहे शिक्षक कर्मचारी संघ मोर्चा के जिला इकाई के संयोजक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हम लोगों की 7 मांगे हैं जिनमें से मुख्य मांग अनुदान के बदले वेतन चाहिए।
मांग इस प्रकार
- अनुदान के बदले वेतन
- 35 वर्षों से बकाया अनुदान का एक मुस्त भुगतान
- संबद्धता समाप्त करने की साजिश पर रोक
- मध्य विद्यालयों के उत्क्रमण पर रोक
- कार्यरत सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सेवा स्थाई करें
- सेवानिवृत्त के आयु सीमा 65 वर्ष बढ़ाकर किया जाए
- सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन एवं अन्य सुविधाएं मोहिया किया जाए
इन सभी मांगों को लेकर आज या धरना प्रदर्शन किया जा रहा है अगर हमारी मांगे समय रहते पूरी नहीं होती है तो हम लोग आगामी भूख हड़ताल पटना में पूरे बिहार के वित्त रहित शिक्षक एवं कर्मचारी करेंगे जिसको लेकर आज हम जिला अधिकारी के माध्यम से सरकार तक यह संदेश देना चाहते हैं।