सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करके एक लड़की ने दावा किया है कि वह कोरोना वायरस पॉजिटिव है और जानबूझकर संक्रमण भी फैला रही है. ये मामला अमेरिका के टेक्सास के कैरोलटन शहर का है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस लड़की की तलाश कर रही है.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने ट्वीट करके मामले की जानकारी दी है. पुलिस ने कहा है कि संबंधित लड़की की पहचान कर ली गई है, लेकिन उसे गिरफ्तार किया जाना बाकी है. पुलिस ने कहा है कि वीडियो में कोरोना वायरस फैलाने का दावा करने वाली लड़की का नाम लॉरेन माराडिआगा है. पुलिस ने कहा है कि लॉरेन पर आतंक फैलाने के आरोप लगाए जाएंगे.

हालांकि, पुलिस ने यह भी कहा है कि आम लोगों को वास्तव में लॉरेन से खतरा है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती. लेकिन लॉरेन की ओर से धमकी दिए जाने के बाद गंभीर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने लॉरेन की गिरफ्तारी के लिए आम लोगों से अपील की है कि वे लड़की के बारे में पता चलने पर जानकारी शेयर करें. पुलिस ने बताया है कि आरोपी लड़की की उम्र 18 साल है.

Input : News4Nation

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD