कुआलालम्पुर: मलेशिया के एक वैज्ञानिक ने दुनिया का पहला यूनिसेक्स कंडोम बना लिया है. इस यूनिसेक्स कंडोम को महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं. ये यूनिसेक्स कंडोम गायनेकोलॉजिस्ट ने मेडिकल ग्रेड मटेरियल से बनाया गया है, ये मटेरियल घावों की सर्जरी की ड्रेसिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
Malaysian gynaecologist creates 'world's first unisex condom' https://t.co/tzAefxBGCp pic.twitter.com/H4SaBjZ5C0
— Reuters (@Reuters) October 28, 2021
यूनिसेक्स कंडोम से महिला-पुरुष दोनों को होगा फायदा
यूनिसेक्स कंडोम बनाने वाले वैज्ञानिकों का दावा है कि इससे लोगों की सेक्सुअल हेल्थ सुधरेगी. यूनिसेक्स कंडोम से महिला और पुरुष दोनों को फायदा होगा. यूनिसेक्स कंडोम एक तरफ से चिपकने वाला है.
रेगुलर कंडोम की तरह ही है यूनिसेक्स कंडोम
ट्विन कैटालिस्ट फर्म के गायनेकोलॉजिस्ट जॉन टैंग इंग चिन ने कहा कि यूनिसेक्स कंडोम बाकी रेगुलर कंडोम की तरह ही है. बस इसे पुरुष और महिला दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं. यूनिसेक्स कंडोम में रेगुलर कंडोम से ज्यादा प्रोटेक्शन है.
यूनिसेक्स कंडोम की है इतनी कीमत
बता दें कि Wondaleaf यूनिसेक्स कंडोम के हर पैकेट में दो कंडोम होंगे और इसकी कीमत 14.99 रिंगिट यानी करीब 270 रुपये होगी. मलेशिया में 20-40 रिंगिट में एक दर्जन कंडोम खरीदे जा सकते हैं.
गायनेकोलॉजिस्ट ने यूनिसेक्स कंडोम पोलीयूरीथेन से बनाया है. ये मटेरियल पारदर्शी होता है. पोलीयूरीथेन मटेरियल काफी पतला और फ्लेक्सिबल होता है. ये मजबूत और वाटरप्रूफ होता है.
जॉन टैंग इंग चिन ने दावा किया है कि यूनिसेक्स कंडोम इतना पतला है कि जब आप इसे पहनेंगे तो आपको पता भी नहीं चलेगा. ये ड्रेसिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले मटेरियल से बना है.
गायनेकोलॉजिस्ट जॉन टैंग इंग चिन ने बताया कि यूनिसेक्स कंडोम कई राउंड की क्लीनिकल रिसर्च और टेस्टिंग के बाद बनाया गया है. यूनिसेक्स कंडोम दिसंबर से फर्म की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.
(इनपुट- रॉयटर्स)
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)