मुज़फ़्फ़रपुर समाहरणालय में बुधवार को 16 वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन में आई प्रत्यासी के प्रस्तावक को पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर गि’रफ्तार कर लिया। गरीब जनशक्ति पार्टी की प्रत्याशी सुषमा कुमारी के प्रस्तावक मदन ठाकुर को पु’लिस ने गि’रफ्तार कर लिया। मदन ठाकुर ड’कैती और लू’टपाट के मामले में अभि’युक्त था। उनकी गि’रफ्तारी नगर थाना पुलिस ने जिला समाहरणालय स्थित निर्वाचन नामांकन परिसर से किया।