हैदराबाद. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र शरजील इमाम की विवादित टिप्पणी को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कड़ी निंदा की है. औवेसी ने कहा कि भारत कोई मुर्गे की गर्दन नहीं, जिसे तोड़ा जा सके. उन्होंने कहा, ‘कोई भी भारत का किसी क्षेत्र को नहीं तोड़ सकता. यह मुल्क एक है.’
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा, ‘जो कोई भी इस तरह की बात कर रहा है मैं उससे सहमत नहीं हूं. मैं इस तरह की वाहियात बातों की निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान बर्दाश्त करने के लायक नहीं है.’
क्या बोले थे शरजील इमाम?
गौरतलब है कि जेएनयू (JNU) के छात्र शरजील इमाम का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह असम को भारत से अलग करने की बात कह रहा है. वीडियो में शरजील कह रहा है, ‘असम और इंडिया कटकर अलग हो जाए, तभी वह हमारी बात सुनेंगे. असम में मुसलमानों का क्या हाल है, आपको पता है क्या? वहां एनआरसी लागू हो गया है. मुसलमान डिटेंशन कैंप में डाले जा रहे हैं…’
असम और यूपी में FIR दर्ज
बता दें, शरजील विवादित टिप्पणी के बाद घमासान मचा हुआ है. इस मामले में शरजील के खिलाफ असम और यूपी के अलीगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई है. अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुल्हारी ने कहा कि शरजील के खिलाफ IPC की धारा 124ए, 153ए, 153बी और 505 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. जल्द ही शरजील को गिरफ्तार किया जाएगा.
Input : News18