तीन दिन पहले ऑपरेशन से जन्मी बच्ची के एक हाथ का पंजा नहीं था तो उसका बाप उसे और उसकी मां दोनों को अस्पताल में छोड़कर भाग गया। बच्ची सात माह में जन्मी है और उसे नर्सरी में रखे जाने की जरूरत है, लेकिन पैसा न होने से बच्ची को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। बच्ची की बुआ सोमवार को मासूम को गोद में लिए एसएसपी ऑफिस पहुंची और पूरी बात बताते हुए बच्ची का इलाज कराने की गुहार लगाई। एसपी क्रा’इम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
भोला झाल निवासी सविता की शादी डालूहेड़ा निवासी मैकेनिक सचिन के साथ हुई थी। चार दिन पहले सचिन ने गर्भवती पत्नी को कंकरखेड़ा स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। तीन दिन पहले ऑपरेशन से सात महीने की बच्ची ने जन्म लिया। जन्म से ही बच्ची के एक हाथ में पंजा नहीं है। बच्ची सातवें महीने में जन्मी है इसलिए उसे डाक्टरों ने बच्चों की नर्सरी में रखने के लिए कहा। यह सुनते ही सचिन बोला कि वह दिव्यांग बच्ची को नहीं रख सकता और वह अस्पताल में पत्नी, बेटी को छोड़कर भाग गया।
बुआ ने लगाई बच्ची को बचाने की गुहार
सोमवार दोपहर बच्ची की बुआ तीन दिन की मासूम को गोद में लेकर एसएसपी आफिस पहुंची। उन्होंने एसपी क्राइम को पूरी बात बताते हुए बच्ची के पिता के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि बच्ची की जान खतरे में है। डाक्टरों ने उसे बच्चों की नर्सरी में रखने के लिए कहा है। बच्ची की मां नर्सिंग होम में भर्ती है। उसके पास इतने रुपये नहीं कि वह बच्ची का उपचार करा सके। बुआ ने पुलिस अधिकारियों से विनती की किसी तरह बच्ची को नर्सरी में भर्ती करा दें। बच्ची की बुआ ने बताया कि वह उसे लेकर मेडिकल भी गई थी, लेकिन वहां भी उसे भर्ती नहीं किया गया।
बच्ची के पिता के खिलाफ तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। बच्ची के पिता को थाने में बुलाया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। – रामअर्ज, एसपी क्राइम
Input : Hindustan
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)