कोरोना जांच को लेकर व्यापक पैमाने पर अभियान चल रहा है। प्रतिदिन जांच व संक्रमित की पहचान हो रही है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक संक्रमण को लेकर अघोरिया बाजार व ब्रह्मपुरा इलाका संवेदनशील है। जिला कंट्रोल रूम के मुताबिक अघोरिया बाजार क्षेत्र में 133 मरीज पॉजिटिव हैंं। सबको होम क्वारंटाइन में रखा गया है। सबके स्वास्थ्य की हालत समान है। वहीं, ब्रह्मïपुरा में 101 संक्रमित सामने आए हैं। अधिकतर मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में रखकर किया जा रहा है।

#AD

#AD

बालूघाट पीएचसी इलाके में 40, कन्हौली पीएचसी इलाके में 85 पॉजिटिव मिले हैं। सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने बताया कि प्रतिदिन चार हजार नमूनों की जांच का लक्ष्य है। जो मरीज संक्रमित मिल रहे हैं उनके घर पर दवा पहुंचाई जा रही है। जिला कंट्रोल रूम से तीन बार उनकी खैरियत रिपोर्ट ली जा रही है। उन्होंने सभी लोगों से जागरूक रहने और मास्क लगाने पर जोर दिया है।

मुशहरी में सबसे अधिक व कटरा में सबसे कम संक्रमित

प्रखडों में सबसे अधिक मुशहरी में यानी 262 व कटरा में सबसे कम 28 संक्रमित हैं। इसके अलावा औराई में 38, बंदरा में 31, बोचहां में 79, गायघाट में 36, कांटी में 169, कुढऩी में 102, मड़वन में 127, मीनापुर में 32, मोतीपुर में 60, मुरौल में 58, पारू में 99, साहेबगंज में 110, सकरा में 168 व सरैया में 161 केस मिले हैं।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD