शहर के कुछ इलाकों में मेंटेनेंस को लेकर बुधवार को बिजली बंद रहेगी। सिकंदरपुर इलाके के महेश्वरी अपार्टमेंट के पास जर्जर व पुराने तार बदले जाएंगे। इसको लेकर सुबह 11 से शाम चार बजे तक, जज कॉलोनी, कोर्ट कैंपस इलाके में सुबह 10 से शाम चार बजे तक, एमआइटी इलाके में शनिचरा स्थान, लक्ष्मी चौक की तरफ सुबह 10 से शाम पांच बजे तक, नयाटोला के शेखर इलेक्ट्रिक गली, खबड़ा शिव मंदिर ट्रांसफॉर्मर क्षेत्र से लेकर कमलबाग चौक तक की बिजली सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। इसी क्रम में माड़ीपुर में रसुलपुर जिलानी, मझौलिया रोड में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
#AD
#AD
ग्रिड से कम आपूर्ति होने से मचा हाहाकार
द्वारिका नगर पावर ग्रिड से विद्युत सप्लाई कम होने से मिस्कॉट पावर स्टेशन इलाके में भारी असर पड़ा। रोटेशन में बिजली दिए जाने से जिला स्कूल व मिस्कॉट फीडर इलाके की विद्युत आपूर्ति तीन से चार घंटे तक ठप रही। गर्मी में पंखे नहीं चलने और टंकी का पानी उबलने से हाहाकार मचा रहा। इससे निराला नगर, पानी टंकी सहित आसपास के मोहल्ले के लोग परेशान रहे। शाम को कुढऩी फीडर बंद होने से ग्र्रामीण परेशान रहे।
Input : Jagran