लोकआस्था के महापर्व छठ में श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग शहरी क्षेत्र के चार घाटों को पूरी तरह सैनेटाइज करेगा। घाट पर आने वाले व्रतियों व श्रद्धालुओं को भी सैनेटाइज करने की व्यवस्था की जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. शैलेश प्रसाद सिंह ने दिशा-निर्देश जारी किया।
उन्होंने सभी पीएचसी प्रभारियों और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को अलर्ट किया है। कहा कि छठ के मौके पर बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेश से लोग अपने घर आए हैं। वह छठ घाट पर जाएंगे। ऐसे में घाटों पर श्रद्धालुओं को संक्रमण से बचाने के लिए मुस्तैदी के साथ व्यवस्था करनी है। उन्होंने शहर के सीढ़ीघाट, अखाड़ाघाट, सिकंदरपुरघाट और चंदवारा घाट को पूरी तरह सैनेटाइज कराने के लिए ब्रह्मपुरा और बालूघाट शहरी पीएचसी के प्रभारियों को निर्देशित किया है।
घाटों पर एम्बुलेंस होगी तैनात
सिविल सर्जन ने सभी पीएचसी प्रभारियों को अपने क्षेत्र के सबसे अधिक भीड़-भाड़ वाले छठ घाटों पर एम्बुलेंस तैनात रखने का भी निर्देश दिया है। वहीं एक-एक मेडिकल टीम भी दवा व उपकरणों के साथ घाट पर रखने को कहा है।
Input: Live Hindustan