मुजफ्फरपुर : बारिश के कारण फिर मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार की नदियों के जलस्तर में उफान आ गया है। मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी में लगातार हो रही जलस्तर में वृद्धि से शहर पर बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। शहर के सिकंदरपुर और अहियापुर के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। अहियापुर थाना में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। पुलिसकर्मियों को उसी के बीच से होकर आना-जाना पड़ रहा है। वहीं थाना परिसर में जब्त बाइक व गाड़ियां बाढ़ के पानी में डूबने लगा है। जबकि, नदी की पेटी में बसे व किनारों की झुग्गी-झोपड़ी में पानी घुस गया है। लोग अपने-अपने घरों को खाली कर सामान के साथ बांध पर आकर रहने लगे हैं। प्रशासन द्वारा नदी के किनारों के इलाके को खाली करा लिया गया है। उधर, औराई के कटौझा में बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। औराई में लखनदेई नदी की धारा में उफान के चलते इलाके के लोग दोनों नदी की दोहरी मार ङोलने को विवश है।
पारू और साहेबगंज में बाया नदी का बांध टूटा
पारू (मुजफ्फरपुर), संस : प्रखंड के मिश्रौलिया गांव में तीन जगहों पर बाया नदी का बांध टूट गया। वहीं कोदरिया मांगो गांव में पुलिया ध्वस्त होने की कगार पर पहुंच गई। इधर, विशुनपुर सरैया में पानी घुसने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। साहेबगंज: प्रखंड की बैद्यनाथपुर पंचायत में रविवार को भीषण बारिश से बाया नदी का बांध टूट गया।
औराई के दो हजार घरों में घुसा पानी, दहशत में ग्रामीण
औराई (मुजफ्फरपुर), संस : बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही बागमती परियोजना उत्तरी व दक्षिणी बांध के बीच बसे एक दर्जन गांव के विस्थापितों में भय और दहशत का माहौल है। जबकि, लखनदेई व मनुषमारा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से 16 पंचायतों में बाढ़ के पानी ने सभी चौर को डूबा दिया है। दो हजार घरों में पानी प्रवेश कर गया है। दो दर्जन पगडंडी व ग्रामीण सड़कें डूब गईं हैं। बभनगामा पश्चिमी नयागांव मुख्य सड़क पर मछली मारने को लगाए गए बाड़ से सड़क का कटाव बढ़ गया है। लखनदेई के सभी टूटे तटबंध से पानी निकल कर तेजी से फैल रहा है। हलीमपुर में बाढ़ का पानी चारों ओर से चौर में फैल गया है। वहीं, बागमती परियोजना दक्षिणी बानयागांव में सड़क पर लखनदेई व मनुषमारा नदी का पानी सड़क को काट रही है।
छोठी कोठिया में स्लूस गेट से बूढ़ी गंडक के पानी का रिसाव
मुशहरी (मुजफ्फरपुर), संस : प्रखंड के छोटी कोठिया में स्लूस गेट से बूढ़ी गंडक के पानी का रिसाव होने से लोगों में दहशत फैल गया। सूचना मिलने पर जल संसाधन विभाग के अभियंता देर शाम तक रिसाव बंद करने में जुटे रहे। बताते हैं कि अगर रोहुआ में स्लूस गेट टूटा तो पूरा शहर बाढ़ की चपेट में आ सकता है। 2017 की पुनरावृति हो सकती है।
बेनीबाद-कटरा मार्ग पर आवागमन बाधित
कटरा (मुजफ्फरपुर), संस : तेज बारिश के कारण बागमती के जलस्तर में मामूली वृद्धि हुई है। वर्षा लगातार जारी है जिससे अगले 24 घंटे मे तेजी से इजाफा होने का अनुमान है। पिछले सप्ताह आई बाढ़ का पानी गंगेया हाई स्कूल व नवादा मध्य विद्यालय के पास सड़क पर बह रहा है जिससे बस सेवा बंद है।
नून नदी के डायवर्सन पर संकट बंद हो सकती लाइफ लाइन
कुढ़नी (मुजफ्फरपुर), संस: तुर्की -सरैया सड़क मार्ग के छाजन कोठीपुल चौक समीप नून नदी में डायवर्सन पुल निर्माण एजेंसी द्वारा बनाया गया था जो आज टूटने की कगार पर है। कभी भी यह डायवर्सन टूट सकता है। डायवर्सन टूटने की स्थिति में सरैया से तुर्की का लाइफ लाइन बंद हो जाएगा। दर्जनों गांव इससे प्रभावित हो जाएंगे।
Input : Dainik Jagran