लॉकडाउन के 78 दिनों बाद 8 जून से शहर के होटल, रेस्टोरेंट खुलेंगे, लेकिन लोगों को शर्तों के साथ रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की छूट होगी। होटल एवं रेस्टोरेंट संचालक लॉकडाउन की पहले वाली व्यवस्था में बदलाव के साथ खोलने की तैयारी में जुट गए हैं। होटल, रेस्टोरेंट की सफाई कर सैनिटाइज कराया जा रहा है। रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर प्रवेश दिया जाएगा। बैठने की व्यवस्था भी क्षमता से आधी होगी।

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 6 चेयर वाले टेबल पर दो ही अलग अलग परिवार के लोग बैठ सकेंगे। होटल एसो. के अनुसार, शहर में करीब 125 बड़े होटल एवं रेस्टोरेंट हैं। इनमें 50 करीब बड़े होटल हैं। छोटे होटल भी करीब 1200 से अधिक हैं। होटल, रेस्टोरेंट संचालक सरकार और प्रशासन की गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए काम चलने लायक ही स्टॉफ बुलाया है।

रॉयल फुलार के प्रणव कुमार ने कहा, सभी व्यंजन उपलब्ध होंगे। होम डिलीवरी भी हो रही है। टेबल की संख्या भी आधी कर दी गई है। होटल दी पार्क के महाप्रबंधक संजय शर्मा व मिलन रेस्टोरेंट के संचालक पंकज कुमार ने कहा, गाइडलाइन के अनुसार तैयारी है।

Input : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD