मुजफ्फरपुर : काेराेना के तहत एहतियात व लाेगाें की सुरक्षा के लिए इस बार शहर में 12 व प्रखंडाें में 22 जगहाें पर वैक्सीनेशन की भी व्यवस्था है। टीके से वंचित या दूसरा डाेज लेने के इच्छुक लाेग वहां भी टीकाकरण करा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया की टीम ने मंगलवार काे इन जगहाें पर 2667 लाेगाें का टीकाकरण किया। केयर इंडिया के जिला समन्वयक साैरव तिवारी ने बताया कि मुख्य रूप से सेकंड डोज को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। टीकाकरण 12 से 15 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक हाेगा। उन्हाेंने कहा कि इससे संपूर्ण जिले में शत-प्रतिशत काेराना टीकाकरण में मदद मिलेगी।
Source : Dainik Bhaskar
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏