रामनवमी पर विधि-व्यवस्था को लेकर रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक हुई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रामनवमी पर डीजे नहीं बजेंगे। जिला प्रशासन ने जिस अखाड़ा को लाइसेंस दिया है, उनका ही जुलूस निकलेगा।
डीएम ने बताया कि शहर में मुख्य रूप से दो रूट से जुलूस निकलेंगे। एक सिकंदरपुर और दूसरे एलएस कॉलेज की ओर से। रामनवमी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। शहरी क्षेत्र में 52 दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी की तैनाती की जाएगी।
डीएम ने शांति समिति के सदस्यों और सभी अखाड़ा के सदस्यों को रामनवमी के दौरान शांति व्यवस्था बहाल करने में सक्रिय रहने का निर्देश दिया है। जिले में संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है। एक बार और सत्यापित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया गया है। बैठक में एसएसपी, सिटी एसपी, सभी थानों के थानाध्यक्ष, शांति समिति के सदस्य और विभिन्न अखाड़ा के सदस्य मौजूद थे।
Input : Live Hindustan