मुजफ्फरपुर : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा है कि शहर में बिना प्लान के नालियों को निर्माण हुआ है। नाला निर्माण करने वाली एजेंसियों में भी तालमेल का अभाव रहा है। इससे पूर्व में बने नालों से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और जलजमाव के हालात पैदा हो रहे हैं।
#AD
#AD
इसलिए नगर विकास विभाग के सचिव को शहर का ड्रेनेज प्लान बनवाने के लिए कहा गया है, ताकि अब जो भी नाला बने उसी प्लान के तहत बने। उक्त बातें उन्होंने शहर में हुए जलजमाव के हालात को देखते हुए कहीं। मंत्री ने कहा कि प्लान बनने के बाद कोई भी एजेंसी नाला बनाते समय उसका पालन करेगी। इसके अलाव नाला निर्माण करने वाली एजेंसियों को पहले नगर निगम से एनओसी लेना पड़ेगा। बिना एनओसी किसी को भी नाला बनाने की छूट नहीं होगी। वहीं मंत्री के प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंत्री ने नगर आयुक्त से प्रतिदिन तीन बार शहर में जलजमाव से निजात के लिए किए जा रहे कार्यो की रिपोर्ट मांगी है। मंत्री 17 अगस्त को उच्च स्तरीय बैठक कर हालात की समीक्षा करेंगे।
Input : Dainik Jagran