मां के पट खुलने के साथ ही लोग पूजा पंडालों में मां के दर्शन के लिए निकल पड़े हैं। जगह-जगह आकर्षक पंडाल व देवी की प्रतिमा लोगों को काफी लुभा रही हैं। ऐसे तो शहर व गांव में सौ से अधिक बेहद आकर्षक पूजा पंडाल बनाए गए हैं। इनमें बंगाल की तर्ज पर साज-सज्जा के साथ मूर्ति की कलात्मकता पर काम किया गया है। उनमें कुछ ऐसे महत्वपूर्ण पंडाल हैं, जिनके दर्शन के दौरान चूकने पर आप अफसोस कर सकते हैं।
ये हैं खास पंडाल-
अघोरिया बजार
पंकज मार्केट
यहां मंदिरनुमा भव्य द्वार में प्रवेश करने पर मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं के दर्शन होंगे। साज-सज्जा भी आकर्षक है।
अखाड़ाघाट में बना भव्य पंडाल
आरडीएस कॉलेज गेट के पास
यहां मां भगवती का सौम्य स्वरूप लोगों को बार-बार आने को प्रेरित करता है। पूजा पंडाल व साज-सज्जा भी अच्छी है।
कल्याणी चौक
इस बार यहां बंगाल के कॉन्सेप्ट पर मूर्ति निर्माण किया गया है। पूजा पंडाल व माता के दरबार की साज-सज्जा भी बेहद आकर्षक है। कर्पूरी टावर की सजावट देखते बनती है।
अखाड़ाघाट
अखाड़ाघाट पुल के उस पार उत्तरी छोर पर पूजा समिति की ओर से पंडाल, गेट, माता के दरबार और मां भगवती व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा की कलात्मकता पर खास ध्यान दिया गया है। साज-सज्जा भी सुंदर है।
माई स्थान, रामबाग
यहां पूजा पंडाल के साथ-साथ मूर्तियों से राष्ट्रभक्ति झलकती है। विद्युत तकनीक से सर्जिकल स्ट्राइक को दिखाया गया है।
Input : Dainik Jagran