शहर में बाइक चाेरों का गिराेह चलाने वाले बेला छपरा गांव निवासी सरगना अमर शर्मा काे पुलिस ने जाल बिछाकर चाेरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके निशानदेही पर चाेरी की एक अन्य बाइक के साथ FCI गाेदाम के कर्मचारी पुत्र और चाेरी की स्कूटी के साथ सादपुरा के माे. छाेटू मियां काे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बाइक चाेरी करने वाले चार चाेरों को चिह्नित किया गया, लेकिन सभी फरार हाे गए। बेला थानेदार धर्मेंद्र कुमार काे सूचना मिली थी कि सदर थाने से आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका अमर शर्मा जमानत पर छूटने के बाद बाइक चाेरी का गिराेह चला रहा है। उसके संपर्क में कई स्मैकियर है, जाे चाेरी की बाइक उसे लाकर देते हैं। इन बाइक को वह ग्राहक खाेजकर बेचता है। फर्जीवाड़ा कर चाेरी की बाइक का कागजात भी ये लाेग बनवाते हैं।
इसके बाद पुलिस ने अमर शर्मा से बाइक खरीदने के लिए संपर्क किया। चाेरी की बाइक का खरीदार बनकर पुलिस उसके पास पहुंची। भगवानपुर इलाके से 5 दिन पहले चाेरी की गई एक अपाचे बाइक का उसने 12 हजार रुपए में साैदा तय किया। बाइक लेकर जैसे ही बेला माेड़ पर पहुंचा पुलिस ने उसे दबाेच लिया।
Source : Dainik Bhaskar