शहीद सेना के परिजन से बैंक मैनेजर द्वारा अवैध वसूली करने के मामले लोक चेतना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकिन्द्र कुमार यादव ने कड़ा हस्तक्षेप करते हुए नाराजगी जताई है और बैंक मैनेजर पर कार्रवाई के साथ-साथ जल्दी शहीद सैनिक के परिजन के खाते में पैसे का ट्रांसफर करने के लिए प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री और पीएनबी के ज़ोनल अधिकारियों को ईमेल किया है।
शकिन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बैंक मैनेजर द्वारा किए जा रहे बर्ताव देशद्रोह से कम नहीं है यदि जांच में मामला सही पाए जाए तो देशद्रोह का मुकदमा चलाए सरकार।
मालूम हो किउत्तर प्रदेश के एटा जिले में शर्मनाक मामला सामने आया है। थाना जलेसर के गांव रेजुआ निवासी राजेश यादव पुत्र नेम सिंह सेना की 57 राष्ट्रीय रायफल्स में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान 6 दिसंबर 2018 को वो श्रीनगर में शहीद हो गए थे। शहीद राजेश यादव का एटा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में खाता है, जिसमें उनकी मां रामवती नामित हैं। उसकी मां से बैंक मैनेजर ने रकम ट्रांसफर करने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है।
मामला प्रकाश में आने के बाद शकिन्द्र कुमार यादव ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई हेतु सक्षम अधिकारियों को मामले की गहनता पूर्वक जांच करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए नामित रामवती जी के रकम ट्रांसफर करने हेतु आदेश देने की मांग की है।