इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने खुद इसका ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि गुरुवार से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. बता दें कोरोना का संक्रमण शुरू होने के बाद से ही अफरीदी पाकिस्तान में लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे. वो अपनी टीम के साथ पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रहे थे.
बयां किया अपना दर्द
शाहिद अफरीदी ने ट्वीट में लिखा है, ‘गुरुवार से ही मेरी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. मेरे शरीर में काफी दर्द हो रहा था. मेरा कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है. मेरे जल्दी ठीक होने की आप सब दुआ करें.’
I’ve been feeling unwell since Thursday; my body had been aching badly. I’ve been tested and unfortunately I’m covid positive. Need prayers for a speedy recovery, InshaAllah #COVID19 #pandemic #hopenotout #staysafe #stayhome
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) June 13, 2020
पूर्व साथी खिलाड़ी कर रहे हैं दुआ
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने अफरीदी के जल्दी ठीक होने के लिए उन्हें मैसेज भेजे हैं. संदेश भेजने वालों में मोहम्मद अफीज, सोहेल तनवीर और कामरान अकमल शामिल हैं.
U r a Fighter by Nature & M sure U wil fight & wil Defeat this Virus soon, Best wishes for U to Get well soon 🤲🏼 https://t.co/Mm6mWef8XL
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) June 13, 2020
ताबड़तोड़ क्रिकेटर
बता दें कि शाहिद अफरीदी अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते थे. 398 वनडे खेलने वाले अफरीदी ने 8 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट मैचों में भी शिरकत की है, जबकि उन्हें 99 टी-20 मैचों में खेलने का मौका मिला है. वनडे में सिर्फ 37 गेंदों पर सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड पर भी अफरीदी का लंबे समय तक कब्जा रहा है. साल 2014 तक वो इस रिकॉर्ड के मालिक थे.
पाकिस्तान में कोरोना
बता दें कि पाकिस्तान में 1 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. अब तक वहां इस खतरनाक वायरस से ढाई हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन भी लगाया गया था. लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया.
Input : News18