मुंबई. एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड केस को सुलझाते हुए मुंबई पुलिस न‍िर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) तक पहुंच गई है. सोमवार को भंसाली अपनी लीगल टीम के साथ बांद्रा पुल‍िस स्‍टेशन पहुंचे और यहां लगभग 2 घंटे उनसे पूछताछ चली. इस दौरान संजय लीला भंसाली से लगभग 30 से 35 सवाल पूछे गए और उन्‍होंने बताया कि कैसे 4 बार उन्‍होंने सुशांत को अपनी फिल्‍मों के ल‍िए अप्रोच किया. भंसाली ने पुलिस को द‍िए अपने बयान में साफ किया है कि ‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्‍तानी’ के लिए उन्‍होंने सुशांत को अप्रोच किया था, लेकिन यश राज बैनर की फिल्‍मे में फंसे होने के चलते उनके पास डेट नहीं थी और फ‍िर उन्‍हें कभी अप्रोच नहीं किया.

‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्‍तानी’ का ऑफर लेकर गए थे भंसाली

मैंने सुशांत को किसी फिल्म से ड्राप नहीं किया था और न ही उन्हें रिप्लेस किया गया था. सुशांत सिंह राजपूत से मेरी मुलाकात साल 2012 में ‘सरस्‍वती चंद्र’ नाम के एक सीरियल की कॉस्टिंग के दौरान हुई थी. लेकिन सुशांत को उस समय इस सीरियल के लिए कास्‍ट नहीं किया गया था, हालांकि मैं उनके एक्टिंग स्किल से काफी प्रभाव‍ित था. साल 2013 में आई ‘रामलीला’ और साल 2015 में आई फ‍िल्‍म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए 2 बार मैंने सुशांत सिंह राजपूत को एप्रोच किया था लेकिन उस दौरान वह यश राज फ़िल्म के बैनर तले बन रही फिल्म, ‘पानी’ के वर्कशॉप और शेड्यूल में व्यस्त थे.’

मैंने ऑफर द‍िया, पर वो ब‍िजी थे…

भंसाली ने अपने बयान में आगे कहा, ‘एक डायरेक्टर के तौर पर मैं उनका पूरा अटेंशन और डेडिकेशन अपने प्रोजेक्‍ट के लिए चाहता था, लेकिन अपने ही शेड्यूल की व्यस्तता के चलते सुशांत ने खुद इन दोनों फिल्मों के लिए मुझे मना कर दिया था. जिसके बाद मैंने सुशांत से दोबारा फिल्मों को लेकर कोई बात नहीं की.’

संजय लीला भंसाली ने पुलिस को बताया, ‘सुशांत को मैं एक फ़िल्म अभिनेता के तौर पर उसी तरह जानता था जैसे की बाकी कलाकारों को जानता हूं. वो मेरे इतने करीबी नहीं थे कि वो मुझसे निजी बातें साझा करें. उनके डिप्रेशन की बात मुझे पता नहीं थी.’

वहीं इस मामले पर पुल‍िस की जांच की बात करें तो पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज कस्टडी में ले ल‍िए हैं लेकिन सुशांत के घर में कोई सीसीटीवी मौजूद नहीं था. अब पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट का और ट्विटर के ऑफिशियल्‍स से सुशांत के डिलीट क‍िए गए ट्वीट्स की र‍िपोर्ट का इंतजार है.

sushant singh rajput suicide, cbi enquiry, sushant on Twitter, justice for sushant forum, Sushant singh rajput, Politicians reaction on sushant suicide, sushant Singh Rajput, Sushant Singh Rajput battle with depression, social media, viral video, viral news, bollywood, entertainment, news 18 hindi, network 18, Shekhar Suman, सुशांत सिंह राजपूत, डिप्रेशन से सुशांत सिंह राजपूत की जंग, सुशांत सिंह राजपूत पर नेताओं की प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया, वायरल वीडियो, वायरल न्यूज, बॉलीवुड, मनोरंजन, न्यूज 18 हिंदी, नेटवर्क 18सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट, सीबीआई जांच की मांग तेज, सीबीआई, चिराग पासवान, मनोज तिवारी, निखिल कुमार, रुपा गांगूली, महाभारत की द्रौपदी,बड़ा सवाल: सुशांत सिंह राजपूत छोड़ गए कई अनसुलझे राज, अब क्या CBI करेगी जांच? - Big question will CBI investigate Sushant Singh Rajput suicide or murder investigation experts opinion nodrss

भंसाली ने कहा, ‘साल 2016 के बाद मैं सुशांत सिंह राजपूत से केवल 3 बार फ‍िल्‍म शोज में मिला लेकिन इस दरम्यान मेरी उनसे किसी फिल्म को करने को लेकर या फिर किसी चीज पर बात नहीं हुई.’

बता दें कि यश राज बैनर के तले बन रही फिल्‍म ‘पानी’ का न‍िर्देशन शेखर कपूर कर रहे थे, जिसमें सुशांत स‍िंह राजपूत नजर आने वाले थे. लेकिन कुछ कारणों से ये फिल्‍म बंद हो गई. सुशांत की मौत के बाद शेखर कपूर ने अपने ट्वीट में खुलासा किया था कि सुशांत पिछले कुछ महीनों से काफी परेशान था.

बता दें कि बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत स‍िंह राजपूत 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए. उनकी लाश पंखे से लटकी हुई मिली, हालांकि पुल‍िस को उनके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. इस मामले में बांद्रा पुलिस मुस्‍तैदी द‍िखाते हुए हर एंगल से जांच करने में जुटी है. अभी तक सुशांत के दोस्‍तों और फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े कई लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है. उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्‍म और ‘पावरफुल लॉबी’ जैसे मामलों पर बहस काफी तेज हो गई है.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD