टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच ट्विटर जंग देखने को मिली, दरअसल राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के बाद शशि थरूर ने जिस अंदाज में मैच के हीरो संजू सैंसमन (Sanju Samson) की तारीफ की वो गौतम गंभीर को नागवार गुजरी.

थरूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘राजस्थान रॉयल्स ने क्या शानदार जीत हासिल की है, मैं संजू सैमसन को करीब एक दशक से जानता हूं और जब वो (संजू) 14 साल के थे तब मैनें कहा था कि एक दिन वो अगले एमएस धोनी बनेंगे, खैर वो दिन आज आ गया, आईपीएल में उनकी 2 शानदार पारियों के बाद आप समझ सकते हैं कि वर्ल्ड क्लास प्लेयर आपके सामने है.’

ipl-2020-gautam-gambhir-angry-over-shashi-tharoor-after-latter-calls-sanju-samson-the-next-ms-dhoni

थरूर के साथी सांसद गौतम गंभीर ने तुरंत थरूर के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘संजू सैमसन को भविष्य किसी खिलाड़ी जैसा बनने की जरूरत नहीं है. वो भारतीय क्रिकेट के संजू सैमसन बनेंगे.’

ipl-2020-gautam-gambhir-angry-over-shashi-tharoor-after-latter-calls-sanju-samson-the-next-ms-dhoni

गौरतलब है कि संजू सैमसन ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 43 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से शानदार 85 रन की पारी खेली और अपनी टीम के लिए जीत में अहम भूमिका निभाई. चूंकि शशि थरूर केरल के त्रिवेंद्रम से लोकसभा सांसद है और संजू सैमसन का भी गृह नगर त्रिवेंद्रम ही है. ऐसे में थरूर ने सैमसन को बधाई देने का मौका नहीं गंवाया. लेकिन गंभीर को अपने साथी सांसद का तरीका पसंद नहीं आया.

Source : Zee News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD