मुज़फ़्फ़रपुर में एक साथ 31 नए केस मिले है।वहीं 01 मृत वयक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
कुल आज नया 32 केस मिला है।अब तक जिले में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 78+32=110 हो गई है।10जो पूर्व में पॉजिटिव थे और Isolation में थे वे फॉलोअप में पुनः पॉजिटिव पाए गए है।
इस तरह आज कुल 32 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से 1, कटरा से 1, गायघाट से 1, सकरा से 1, पारू से 7, बोचहां से 7 व सरैया से 13 मरीज पॉजिटिव मिले है।
अभी भी वक्त है मुज़फ़्फ़रपुर सवाधान हो जाओ,देश हो या राज्य ऐसे ही सिलसिला बढ़ा था।अगर हल्के में लिए तो बहुत महंगा पड़ेगा।