कंपनीबाग रोड स्थित शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। इस स्टेडियम को एक हजार दर्शक क्षमता वाला बनाया जाना है। इसके अलावा इसमें मिट्टी भराई कर ऐसा बनाना है कि सालों भर खेल का आयोजन हो सके। डीएम प्रणव कुमार, नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय व खेल पदाधिकारी के निरीक्षण के बाद बुधवार को यह निर्णय लिया गया।

May be an image of 5 people, people standing and outdoors

डीएम व नगर आयुक्त के संयुक्त निरीक्षण के बाद निर्णय लिया गया कि यहां मौजूद टेनिस कोर्ट का भी पुनर्निर्माण किया जाएगा व खिलाड़यों के लिए चेंजिंग रूम भी बनाये जायेंगे। अधिकारियों ने बताया कि खेल मैदान की जरूरत को देखते हुए इसकी बाउंड्री तोड़ी जाएगी। अधिकारियों से शिकायत की गई थी कि खेल मैदान में साल के चार महीने पानी लगे रहते हैं, जिसके कारण खेल गतिविधि ठप हो जाती है। अधिकारियों ने निर्णय लिया कि मैदान को ऐसी ऊंचाई दी जाएगी कि सालोंभर खेल गतिविधि जारी रखा जा सके। पूरे मैदान में रोशनी व पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। स्मार्ट सिटी के तहत इसके विकास पर बड़ी राशि खर्च करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि पूरी योजना के बाद अब इसकी डीपीआर बनाई जाएगी। उसके बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से इसकी अनुमति ली जाएगी।

Source : Hindustan

May be an image of 7 people, people standing and outdoors

May be an image of 10 people, people standing and outdoors

May be an image of 8 people, people sitting, people standing and outdoors

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *