सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर मचे बवाल के बीच संसद में आवाज उठाने वाले अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बॉलीवुड में ड्रग्स के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले रवि किशन को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इस बात की जानकारी खुद रविकिशन ने आज यानी गुरुवार सुबह ट्वीट करके दी है। दरअसल, यह सुरक्षा ऐसे समय में बढ़ाई गई है, जब मॉनसून सत्र के दौरान संसद में दिए गए बयान के बाद रवि किशन को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली थी।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने सरकार द्वारा Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया.। रवि किशन ने ट्वीट किया, ‘पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार और मेरे लोकसभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं और आपका धन्यवाद करती है। मेरी आवाज़ हमेशा सदन में गूंजती रहेगी।’

गौरतलब है कि बॉलीवुड में ड्रग्स का मामला रवि किशन ने लोकसभा में उठाया था। रवि किशन के बयान के बाद जया बच्चन ने भी संसद में बयान दिया था, जिस पर काफी बवाल भी हुआ था। जया बच्चन का बयान ‘जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं’, इशारों-इशारों में रवि किशन की ओर था। रवि किशन के बयान के बाद उन्हें कथित तौर पर धमकी भी मिली थी।

जान से मारने की मिल रही धमकियों के बारे में पूछे गए एक सवाल पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा था, ‘हम वक्त पर बताएंगे। देश के बच्चों के भविष्य के लिए, अपने भारत के लिए, फिल्म इंडस्ट्री के बच्चों के लिए, युवाओं के लिए हमने आवाज उठाई है। उसमें हमने ये नहीं सोचा कि मुझे कोई जान से मार देगा। अगर कोई मार भी देता है तो देश के बच्चों के भविष्य के लिए अगर दो-पांच गोली भी खा लेंगे तो कोई चिंता नहीं है।’

संसद में क्या बोले थे रवि किशन?
रवि किशन ने संसद में कहा था, ‘नशीले पदार्थों की तस्करी और लत की समस्या बढ़ रही है। देश के युवाओं को नष्ट करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। हमारे पड़ोसी देश इसमें योगदान दे रहे हैं। पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स की तस्करी हर साल की जाती है। इसे पंजाब और नेपाल के जरिए भारत में लाया जाता है।’ उन्होंने कहा था, ‘ड्रग की लत फिल्म इंडस्ट्री में भी है। कई लोगों को पकड़ा गया है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर, सजा देने और पड़ोसी देशों की साजिश के अंत के लिए मैं केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।’

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD