बिहार बोर्ड ने मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। कुल 80.59% छात्र पास हुए। लगातार दूसरे साल 80% से अधिक रिजल्ट रहा। हालांकि पिछले चार सालों में यह पहला मौका है जब रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 0.14% घटा है। 2019 में 80.73% छात्र पास हुए थे। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या भी कम थी। 2019 में 16,35,070 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मंगलवार को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। इधर, मुजफ्फरपुर के सकरा निवासी मजदूरी करने वाले मो. शमशाद के बेटे मो. शाहबाज जिला बना।

मैट्रिक का रिजल्ट आने के बाद सकरा के मझौलिया गांव में एक छोटे से गरीब परिवार मैं खुशी के दिए जलने लगे। बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जैसे ही लोगों को पता चला कि मोहम्मद शमशाद का पुत्र मोहम्मद शाहबाज 467 अंक लाकर जिला टॉपर बना है, शिक्षक ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने बधाई देनी शुरू कर दी। बताते चलें कि जागरण के साथ हुई बातचीत में मोहम्मद शाहबाज ने बताया कि वह पढ़ लिखकर अपने परिजन व सकरा का नाम रोशन करना चाहते हैं, उनका कहना है कि वह नीट निकालकर डॉक्टर बनेंगे। शाहबाज भले ही गरीब फैमिली से आते हो लेकिन उनके परिजनों का हौसला बुलंद है।

पिता हरियाणा में बैग का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। हद तो यह है कि शमशाद महज मैट्रिक पास है और उनकी पत्नी मोमिना खातून सप्तम। लेकिन उनके दादा मोहम्मद असलम व दादी रोशन खातून का कहना है कि शाहबाज दो भाई में बड़ा है। मोहम्मद सकलेन मुस्ताक उसका छोटा भाई है जो कक्षा 9 का छात्र है। दोनों को पढ़ा कर अधिकारी बनना चाहते हैं। दोनों पढ़े आगे बढ़े इस दिशा में परिजनों ने किसी तरह की कोई कमी नही की है। सकरा प्रमुख मुमताज बेगम राजद के पूर्व अध्यक्ष व प्रमुख पति मोहम्मद नूर आलम मुखिया जयकला देवी, पैक्स अध्यक्ष रामप्रीत कुशवाहा, वार्ड सदस्य मोहम्मद सगीर एवं शिक्षक जुबेेैर साबरी, ऋतुराज चंदन कुमार, मोहम्मद फिरोज ने बधाई दी है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD