चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब में कोरोना वायरस के कारण कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस संबंध में थोड़ी देर पहले इस संबंध में आदेश जारी किया। यह कदम राज्य में 31 मार्च तक Lock down लागू करने के बावजूद लाेगों के पूरी तरह नहीं मानने के कारण उठाया गया है।
Punjab CM Captain Amarinder Singh announces full curfew in the state with no relaxations, essential service exempted. #Coronavirus pic.twitter.com/XF5STO3Xht
— ANI (@ANI) March 23, 2020
राज्य के मुख्य सचिव करण अवतार सिंह और डीजीपी दिनकर गुप्ता के राज्य में हालत के बारे में अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की और इसके बाद राज्य में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किया गया। सभी डिप्टी कमिश्नर को इसके लिए आदेश जारी करने को कहा गया है। कर्फ्यू के दौरान अगर किसी व्यक्ति को छूट चाहिए तो उसे विशेष कारण बताना होगा और निश्चित समय के लिए ही यह छूट दी जाएगी।
काबिले गौर है कि पंजाब सरकार ने आज सोमवार से लेकर 31 मार्च तक पूरे राज्य में लॉक टाउन के आदेश दिए थे और आवश्यक चीजों को ही छो छूट दी गई थी। आज दिन भर बहुत से जगहों पर लोगों की आवाजाही देखी गई। कुछ ऐसी दुकानी भी खुली रहीं जो आवश्यक वस्तुओं के अधीन नहीं आती। इसको देखते हुए मुख्य सचिव और बीजेपी की ओर से एक रिव्यू मीटिंग ली गई।
मुख्यमंत्री ऑफिस भी अपने विभिन्न स्रोतों से इस बात की जानकारी ले रहा है कि राज्य में स्थिति कैसी है और हर तरफ से यही आ रहा है कि बहुत से लोग बिना वजह भी सड़कों पर आए हुए हैं यहां तक कि ऑटो भी चल रहे हैं जबकि इन्हें पहले दिन ही बंद कर दिया गया था कर्फ्यू के दौरान स्थिति क्या रहेगी इसके आदेश अभी थोड़ी देर में ही जारी किए जाएंगे।