इंसानों और जानवरों की दोस्ती से जुड़े कई वीडियोज आपने सोशल मीडिया पर जरूर देखें होंगे. जिन्हें यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है और हो भी क्यों ना दोस्ती चीज ही ऐसी है. लेकिन क्या आपने कभी वाहनों की दोस्ती देखी है? अगर नहीं तो इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसे देखकर पक्का आपको अपने दोस्त की याद आ जाएगी.

वायरल हो रहे इस वीडियो में दो ट्रकों की दोस्ती को दिखाया गया है, जिसे देखकर आपको हैरानी तो जरूर होगी और आप कहें कि ऐसा संभव ही नहीं है, लेकिन इस ख्याल को मन में लाने से पहले आपको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए. जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे, ‘ वाकई इंटरनेट की दुनिया में कब, क्या और कैसे वायरल हो जाए. इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.

सड़क पर दिखा ओवरलोड ट्रकों का गजब का याराना, लोग बोले- 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे'

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो ओवरलोड ट्रक एक-दूसरे के साथ इस तरह चिपक कर चलते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर लोगों को लग रहा है कि मानो ये एक-दूसरे से गले मिल रहे हों. ये दोनों ट्रक एक साथ चलने की वजह से रोड का काफी स्पेस कवर करके चलते हैं और दूसरे वाहनों को निकलने का रास्ता नहीं मिल पाता. जिस कारण अन्य वाहनों को भी अपनी रफ्तार धीमी करनी पड़ती है और उसी दौरान किसी ये वीडियो बना दिया जो अब इंटरनेट की दुनिया में धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arun Dagar (@dagar2061)

सोशल मीडिया यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए है. एक यूजर ने लिखा, ‘ ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस तरह के स्टंट से खुद और दूसरों की जान को खतरा हो सकता है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो ये एक-दूसरे से गले मिल रहे हों.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ऐसे है. जिन्होंने इस पर मजेदार कमेंट्स किए है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर dagar2061 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक सैकड़ों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

clat

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *