देवेंद्र फडणवीस ने आज लगभग सुबह आठ बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। इसके बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) चीफ और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है। रामविलास पासवान ने न किसी पार्टी और न ही नेता का नाम लिए बगैर ट्वीट कर निशाना साधा है। रामविलास पासवान ने लिखा कि सड़क पर वही जानवर मरता है जो निर्णय नहीं लेता है कि दाएं जाएं या बाएं जाएं।
सड़क पर वही जानवर मरता है जो निर्णय नहीं लेता है कि दाएं जाएं या बाएं जाएं।
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) November 23, 2019
नेता ट्वीट कर भावनाओं को कर रहे जाहिर महाराष्ट्र में आज भारतीय जनता पार्टी ने एनसीपी नेता अजित पवार के सहयोग से नई सरकार का गठन किया है। आज सुबह देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। उसके बाद से बिहार के नेता ट्वीट कर अपनी भावनाओं को जाहिर कर रहे हैं। सबसे पहले बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने शिवसेना नेता संजय राउत पर तंज कसा था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें शिवसेना के चाणक्य कहे जाने वाले संजय राउत के ट्वीट का इंतजार है।