मुजफ्फरपुर में जाम व प्रदुषण से निजात के लिए 1 अक्टूबर से डीजल और पेट्रोल चालित ऑटो को बंद करने का निर्णय के बाद सिर्फ सीएनजी से चलने वाली ऑटो और ई-रिक्शा ही चलेगी। किस रुट पर कितना ऑटो चलेगा इसका निर्णय 2 अगस्त को लिया जायेगा। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई जिसमें 16 रूट पर ही ऑटो परिचालन करने का निर्णय लिया गया।
डीएम प्रणव कुमार ने नगर आयुक्त व जिला परिवहन पदाधिकारी को कहा है कि 2 अगस्त को बैठक कर किस रूट पर कितने ऑटो का परिचालन किया जाए इसका निर्णय ले। डीटीओ का कहना है कि नए सिरे से रूट का निर्धारण किए जाने के बाद अधिकतम 1000 ऑटो का परिचालन हो पायेगा। हालांकि इसका निर्णय 2 अगस्त को होगा।
वहीं ऑटो की पार्किंग के लिए बाजार समिति के पास स्टैंड बनकर चालू हो गया है। जीरोमाइल व बैरिया में अभी बनाना बाकी है। इन स्थानों से अतिक्रमण हटाकर ऑटो स्टैंड चालू किया जायेगा। इसके अलावा गोबरसही में जाम की समस्या को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। यहां पर पटना के बेली रोड जैसा यू-टर्न बनाने का निर्णय हुआ। इससे जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगी।
निर्धारित रुट
भगवानपुर से माड़ीपुर, बटलर चौक, छाता चौक, स्पीकर चौक, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, सादपुरा, मिठनपुरा, बेला आश्रम होते हुए ईमली चौक होते हुए मुशहरी ब्लॉक तक।
रेलवे स्टेशन की दक्षिण साइड से माड़ीपुर, गोरबसही, रामदयालु या कच्ची-पक्की तक।
बैरिया, लक्ष्मी चौक, मरिन ड्राइव रोड होते हुए सिकंदरपुर, अखाड़ाघाट बांध, बनारस बैंक चौक, पक्की सराय, एमडीडीएम कॉलेज होते हुए मिठनपुरा, बेला तक।
कंपनीबाग से सरकारी बस स्टैंड इमलीचट्टी, माड़ीपुर, भगवानपुर पुल होते हुए पताही।
रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल रोड, कंपनीबाग, जूरन छपरा, इमलीचट्टी होते हुए ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक, बैरिया, पहाड़पुर सुधा डेयरी।
कच्ची-पक्की, अघोरिया बाजार, हरिसभा चौक, पानी टंकी, पक्की सराय, जेल चौक तक।
रामदयालु, अघोरिया बाजार, हरिसभा चौक, बनारस बैंक चौक।
बैरिया से शुरू, कंपनीबाग या रेलवे स्टेशन, जेल चौक, मुशहरी ब्लॉक तक।
भगवानपुर, माड़ीपुर, छाता चौक, अघोरिया बाजार, मिठनपुरा, एमडीडीएम कॉलेज, पक्की सराय या बनारस बैंक चौक, जेल चौक से मुशहरी।
जीरोमाइल, अखाड़ाघाट, सरैयागंज टावर, कंपनीबाग, जूरन छपरा, रेलवे स्टेशन, अघोरिया बाजार, कच्ची-पक्की या रामदयालु नगर।
संजय सिनेमा रोड से महेश बाबू चौक, जूरन छपरा, रेलवे स्टेशन, कंपनीबाग, सरैयागंज टावर होते जेल चौक तक।
जीरोमाइल, अखाड़ाघाट बांध होते हुए बनारस बैंक चौक, पक्की सराय, एमडीडीएम कॉलेज, मिठनपुरा, बेला, शेरपुर होते हुए दिघरा चौक तक।
जीरोमाइल, बैरिया, भगवानपुर, गोरबसही होते हुए कच्ची-पक्की या रामदयालु।
भगवानपुर से बैरिया, जीरोमाइल, मेडिकल तक।
रेलवे स्टेशन से इमलीचट्टी, माड़ीपुर, गोबरसही, लदौरा, सुमेरा, सकरी तक।
भगवानपुर से माड़ीपुर, इमलीचट्टी, जूरन छपरा, कंपनीबाग या रेलवे स्टेशन, टावर होते हुए बनारस बैंक चौक, पक्की सराय, जेल चौक तक।