बिहार की राजधानी पटना में हर जगह क’चरा फै’ला हुआ है. पटना में ना’लियां सड़कों पर उ’तर आई हैं. लगातार वि’रोध हो रहा है बिहार की नीतीश सरकार का.

वजह ये है कि पिछले तीन दिनों से नगर निगम के सफाईकर्मियों ने ह’ड़ताल कर रखा है. इस बीच आज सुबह ह’ड़ताली कर्मियों ने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के घर के बाहर मृ’त पशु फें’क दिया है और इसके साथ ही सीएम हाउस की तरफ जाने वाली सड़क के दोनों ओर, स्वा’स्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के घर के बाहर कू’ड़ा फें’क दिया है. अब इस मा’मले को लेकर दोनों तरफ से त’नातनी जारी है.

मीडिया से बात करते हुए सफाई कर्मचारियों ने कहा कि सभी पार्षदों की सहमती बनी है लेकिन अभी तक सरकार के तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है तो हम कोर्ट का रास्ता अपनाएंगे. उनका साफ तौर पर कहना है कि जो भी दैनिक मजदूर हैं उनको परमानेंट किया जाए. साथ ही साथ प्रमोशन भी दिया जाए.

बता दें कि दैनिक कर्मचारियों ने पिछले दिनों मरे हुए कुत्ते को नगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय के चेंबर के सामने ही लाकर फेंक दिया. इससे कार्यालय परिसर बदबू से भर गयी. इसके बाद मौर्या टॉवर के राजस्व, निगरानी के अलावा दूसरे शाखाओं में ताला बंद कर दिया गया.

कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है और कर्मचारियों के द्वारा लगातार नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है और उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों का कहना है कि जब हम 10 हजार के वेतन पर काम करने को तैयार है तो फिर सरकार को बिचौलिए की क्या जरूरत आन पड़ी है, अगर बिचौलिया आया तो वो हमारा हक मारेगा. इसलिए ये सरकार की जो बात है और आउटसोर्सिंग का धंधा है, वो कतई नहीं चलेगा.

Input : Live Cities

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.