पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सूबे के ग्राम पंचायत व नगर निकाय के प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण पर बात की। कहा कि उनके मन में कोरोना संक्रमण से जूझने को लेकर जो भी बातें हैं, उसे अधिकारियों को बताएं। सभी डीएम-एसपी लोगों से बात कर उनके सुझाव सुनें। गांव व वार्ड में रहने वाले लोग ही अपने इलाके की समस्या और समाधान के बारे में बेहतर बता सकते हैं। मु्ख्यमंत्री ने इस दौरान जनप्रतिनिधियों को यह आश्वस्त किया कि सरकार संक्रमण से निपटने में लोगों की हर संभव सहायता करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में 1.68 करोड़ लोग राशन कार्डधारी हैं। इसमें 85 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण इलाके में रह रहे लोगों का है। इन सभी के खाते में आज से ही एक हजार रुपये भेजे जाने का काम शुरू हो रहा है। सूचना मिली है कि 1.60 लाख बिहार के लोग बाहर के राज्यों में फंसे हैं। उन सभी लोगों के लिए हमलोगों और केंद्र ने यह तय किया है कि उनमें सभी राशन कार्डधारियों को मुफ्त में अनाज दिया जाएगा। बिहार के बाहर फंसे लोगों पर 44 टीमें नजर रख रही हैं। सभी के प्रयास से लोग अब यह समझने लगे हैं कि शारीरिक दूरी कितनी जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कटनी का दौर है। खेत में कटनी तो होगी पर एक दूसरे से दूरी रखें। कोरोना संक्रमण को हमलोग आपदा मान रहे हैं और इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग कदम उठा रहा है। मुख्यमंत्री ने सूबे के सभी डीएम-एसपी के साथ भी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बात की।

Input : Dainik Jagran

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.