समाजसेवी और आर्य समाज के नेता स्वामी अग्निवेश (Swami Agnivesh) का निधन हो गया है. 80 वर्षीय स्वामी अग्निवेश को मंगलवार को तबियत बिगड़ने पर दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलेरी साइंसेज (आईएलबीएस) में भर्ती कराया गया था.
वह लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे और इलाज के दौरान उन्हें मल्टी ऑर्गन फेल्योर की समस्या से भी जूझना पड़ रहा था.
Social activist Swami Agnivesh (in file pic) passes away at the Institute of Liver and Biliary Sciences, Delhi. He was suffering from liver cirrhosis and was critically ill. pic.twitter.com/wZdK5i7mA1
— ANI (@ANI) September 11, 2020
अस्पताल की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, स्वामी अग्निवेश को शुक्रवार शाम करीब छह बजे दिल का दौरा पड़ा. डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका. उन्होंने करीब छह बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली.
स्वामी अग्निवेश के बारे में 5 अहम बातें
– स्वामी अग्निवेश का जन्म 21 सितंबर 1939 आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में हुआ था. जब वह चार साल के थे तो उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. उनका लालन-पालन उनके नाना ने किया जो कि तत्कालीन रियासत ‘शक्ति’ के दिवान थे.
– लॉ और कॉमर्स में डिग्री लेने के बाद वह कोलकाता के प्रसिद्ध सेंट जेवियर्स कॉलेज में मैनेजमेंट के लेक्चरर रहे. सब्यसाची मुखर्जी के अधीन उन्होंने वकालत भी की. मुखर्जी बाद में भारत के चीफ जस्टिस भी रहे. स्वामी अग्निवेश आर्य समाज में शामिल होने 1968 में हरियाणा गए थे जहां उन्होंने 25 मार्च 1970 को संन्यास ले लिया था.
– 1970 में अग्निवेश ने आर्य सभा नाम की राजनीति पार्टी बनाई थी. 1977 में वह हरियाणा विधासनभा में विधायक चुने गए और हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे. 1981 में उन्होंने बंधुआ मुक्ति मोर्चा नाम के संगठन की स्थापना की.
– स्वामी अग्निवेश ने 2011 के भ्रष्टाचार-विरोधी आंदोलन में भी हिस्सा लिया था. हालांकि बाद में मतभेदों के चलते वह इस आंदोलन से दूर हो गए थे. इस दौरान उनका एक कथित वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह किसी कपिल नाम के व्यक्ति से फोन पर बात कर रहे थे. वीडियो को लेकर दावा किया गया कि कपिल नाम का व्यक्ति तत्कालीन केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल थे. स्वामी अग्निवेश ने बाद में इस वीडियो को डॉक्टर्ड बताया था.
– स्वामी अग्निवेश ने रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था. वह 8 से 11 नवंबर के दौरान तीन दिन के लिए बिग बॉस हाउस में रहे थे.