मुजफ्फरपुर। जिले में एक और सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसपर पक्का निर्माण कराने का मामला सामने आया है। मुशहरी के भीखनपुर में नहर को बंदकर उसकी जमीन पर पक्का मकान बना लिया गया। मामले की सुनवाई के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने डीएम को अतिक्रमणवाद चलाकर कार्रवाई निर्देश दिया है। वहीं दोषी कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

यह है मामला

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत देेेवेंद्र पाठक ने प्रमंडलीय आयुक्त के फैसले के खिलाफ द्वितीय अपीलीय प्राधिकार अपर मुख्य सचिव के यहां वाद दायर किया था। यहां सुनवाई में यह बात सामने आई कि भीखनपुर पंचायत में रसूलपुर बांध को पार कर बूढ़ी गंडक में मिलने वाले नहर को बंद कर दिया गया। वहीं इसकी जमीन पर भवन का निर्माण कर दिया गया। सीओ से जांच कराने पर यह बात सामने आई कि कब्जा की गई जमीन बिहार सरकार के नाम से दर्ज है। कब्जाधारी ने बताया कि चकबंदी से उसे यह जमीन मिली है। इसकी जमाबंदी भी कायम हो चुकी है। जमाबंदी से पूर्व विभिन्न व्यक्तियों के नाम से दाखिल-खारिज भी की जा चुकी है। सरकारी जमीन की जमाबंदी कराने के लेकर सुनवाई के दौरान ही अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने को कहा गया। वहीं आदेश में अतिक्रमणवाद चलाकर कार्रवाई करने का आदेश डीएम को दिया गया।

तिरहुत नहर में जलनिकासी की मांग को लेकर धरना

मुरौल प्रखंड की पिलखी गजपति पंचायत के निर्माणाधीन तिरहुत नहर में धर्मागतपुर, पिलखी, गंगटी, पिलखी गजपति व ठीकहा में जलनिकासी के लिए नाला देने की मांग को लेकर मुखिया सीता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धरना प्रारंभ किया। इसके पूर्व मुखिया सहित ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर प्रदर्शन भी किया। मुखिया ने कहा कि बाढ़ के समय जिस तरह से जिलाधिकारी द्वारा तिरहुत नहर का बांध कटवाया गया उससे ग्रामीणों को काफी नुकसान पहुंचा। वर्तमान सरकार किसान विरोधी है। हमलोग नहर निर्माण का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन यहां के लोगों का नुकसान हुआ है उसका ख्याल रखते हुए पंचायत क्षेत्र में चार स्थानों पर जलनिकासी के लिए नाला बनाना जरूरी है। नाला बनने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। मौके पर रामप्रमोद झा, विजय कुमार सिंह, अनिल सिंह, आंनदलाल महतो, अवधेश झा, विश्वानाथ झा आदि  उपस्थित थे।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD