माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी यानी 30 जनवरी विद्या की अराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाएगी। पूजा काे लेकर खासकर छात्रों में काफी उत्साह का माहाैल है। इसके लिए शैक्षणिक संस्थानाें तथा घराें में तैयारी शुरू हो गई है। वसंत पंचमी के दिन विद्या व बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा करने का विधान है। पूजा के लिए श्रद्धालु प्रतिमा की अग्रिम बुकिंग करा रहे हैं। पं. अमरेश पांडे ने बताया कि अज्ञानता को मिटाकर अपने अंदर ज्ञान का प्रकाश स्थापित करने के उद्देश्य से ही छात्र मां सरस्वती की पूजा आराधना करते हैं। मां सरस्वती की पूजा से बुद्धि व ज्ञान का विकास होता है। उधर, मां सरस्वती की प्रतिमा का निर्माण कर रहे मूर्तिकार बबलू पंडित ने बताया कि अन्य वर्षाें की तुलना में इस बार मिट्टी समेत रंग-राेगन के मूल्याें में वृद्धि हाेने से सीधा असर प्रतिमा निर्माण पर पड़ रहा है। जिस कारण इस बार अधिकांश लाेग छाेटी मूर्ति का ही ऑर्डर कर रहे हैं।
इनपुट : दैनिक भास्कर